एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की डेपुटेशन संबंधी फाइल तैयार

फोटो अजय में कैप्सन : चिकित्सकों व सीएस कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक करते सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत. – समीक्षा के बाद डीसी के समक्ष रखी जायेगी तैयार फाइल संवाददाता, देवघर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों व एएनएम की प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) रद्द होने के बाद शुरू हुए बैठक ों का दौर सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 1:03 AM

फोटो अजय में कैप्सन : चिकित्सकों व सीएस कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक करते सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत. – समीक्षा के बाद डीसी के समक्ष रखी जायेगी तैयार फाइल संवाददाता, देवघर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों व एएनएम की प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) रद्द होने के बाद शुरू हुए बैठक ों का दौर सोमवार को भी जारी रहा. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत की अध्यक्षता में आज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में कर्मचारियों के डेपुटेशन के मामले में हॉस्पीटल कमेटी ने समीक्षा की. इस दौरान अस्पताल में डयूटी के लिए आवश्यक 30-35 एएनएम, बाबा मंदिर में पांच-छह एएनएम की आवश्यकता जतायी गयी. सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में सात वार्ड संचालित होते हैं. प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन एएनएम के साथ एक रिलिज पर रखने के लिए एएनएम तथा बाबामंदिर में पांच-छह एएनएम की बेहद आवश्यकता है. ऐसे में कुल 30-35 एएनएम की आवश्यकता जतायी गयी. वर्तमान में जो भी भी एएनएम अस्पताल में डयूटी पर हैं. उन्हें रखने व दूसरे केंद्रों को बखूबी संचालित करने के लिए मोहनपुर इलाके से कई एएनएम को हटाकर अन्य क्षेत्रों में लगाया जायेगा. ज्ञात हो डेपुटेशन रद्द मामले में मुख्य सचिव के निर्देश के बाद प्रत्येक जिले मंे स्क्रिनिंग कमेटी ने समीक्षा करने के बाद रविवार को सदर अस्पताल में डीसी, डीडीसी व सीएस ने समीक्षा कर पांच चिकित्सकों को यथावत रखते हुए रविवार शाम में मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेज दी है. उक्त बैठक में डीएस डॉ शुभान मुर्मू, डॉ आरके पांडेय, डॉ रवि रंजन, सीएस कार्यालय के प्रधान सहायक श्रीमुनी महतो, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो, अनूप वर्मा, मनीष कुमार, डीके सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version