अनशन पर बैठे मुखिया हिरासत में, छोड़ा

देवघर: वीर कुंवर सिंह चौक पर अनशन पर बैठे जसीडीह थाना क्षेत्र के मुखिया ब्रजकिशोर पंडित को नगर पुलिस द्वारा रविवार रात को ही हिरासत में लिया गया था.... दिन भर उन्हें पुलिस द्वारा थाने में ही बैठाये रखा गया. पुलिस द्वारा मुखिया को बेल लेने की बात कहने पर वे अड़े रहे और उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:31 AM

देवघर: वीर कुंवर सिंह चौक पर अनशन पर बैठे जसीडीह थाना क्षेत्र के मुखिया ब्रजकिशोर पंडित को नगर पुलिस द्वारा रविवार रात को ही हिरासत में लिया गया था.

दिन भर उन्हें पुलिस द्वारा थाने में ही बैठाये रखा गया. पुलिस द्वारा मुखिया को बेल लेने की बात कहने पर वे अड़े रहे और उन्होंने आठ जनवरी तक अनशन जारी रखने की बात कही. पुलिस के अनुसार मुखिया श्री पंडित को एसडीओ के आदेश पर रात में ही धरनास्थल से हिरासत में लिया गया था. पुलिस का कहना था कि मुखिया बिना आदेश के धरना पर बैठे थे. इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती थी.

इसलिए उन्हें हिरासत में लाकर सोमवार दिन भर थाने में रखा गया. मुखिया को बेल लेने के लिये कहा गया था. उनके द्वारा इनकार करने पर अनुमंडल कोर्ट भेज दिया गया. इस संबंध में मुखिया से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अनशन की सूचना उनके द्वारा जिलाधिकारी को दे दी थी. लोकतंत्र में सूचना देकर आंदोलन करने का अधिकार है, बावजूद उनके साथ ज्यादती हुई है.

इस मामले में एसडीओ जेजे सामंता ने बताया कि अनशन पर बैठने के लिए निगम से एनओसी मुखिया ने लिया था कि नहीं, इसका मंतव्य मांगा गया था. मंतव्य मिलने के पूर्व ही बिना आदेश के वे अनशन पर बैठ गये. इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गयी. पुलिस ने धारा 151 के तहत मुखिया को 24 घंटे के लिये हिरासत में लिया था. अनुमंडल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें रिलीज कर दिया गया.