सालों भर आरती दिखेगा लाइव

देवघर: डीसी अमीत कुमार सोमवार को बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासनिक भवन में डीसी ने मंदिर प्रभारी बीके झा व प्रबंधक रमेश परिहस्त से मंदिर में चल रहे काम व परेशानियों के बारे में में जानकारी ली. उसके बाद डीसी ने मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी व स्पेशल डिविजन के पदाधिकारी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:31 AM

देवघर: डीसी अमीत कुमार सोमवार को बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासनिक भवन में डीसी ने मंदिर प्रभारी बीके झा व प्रबंधक रमेश परिहस्त से मंदिर में चल रहे काम व परेशानियों के बारे में में जानकारी ली.

उसके बाद डीसी ने मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी व स्पेशल डिविजन के पदाधिकारी के साथ देर तक बैठक की. बैठक के उपरांत डीसी ने बताया कि इस बार फरवरी में आयोजित बैद्यनाथ महोत्सव को और भव्य बनाया जायेगा. इसके लिए मंदिर सहित शहर के होटलों के अलावा पर्यटन स्थलों में पूर्व से माहौल बनाने के बारे में बताया.

सालों भर अब विदेशों में बैठे भक्तों को भी मंदिर की पूजा व आरती लाइव दिखाने पर विचार करने की जानकारी दी. पाठक धर्मशाला को सुविधा केंद्र बनाने के लिए चार बार टेंडर निकाला गया, लेकिन किसी के द्वारा टेंडर में रुचि नहीं लेने के बारे में जानकारी दी.

इसलिए इसे स्पेशल डिवीजन के द्वारा काम कराने व मेले के पूर्व तैयार कर लेने के बारे बताया. अंत में डीसी ने पहली बार मंदिरकर्मियों से सीधे उनकी समस्या व परेशानी सुना. मंदिर कर्मियों ने भी डीसी को कई समस्याओं से अवगत कराया. इससे मुख्य रुप से पीएफ, नौकरी के दौरान अकस्मात मृत्यु पर किसी भी तरह का मुआवजा का प्रावधान नहीं होने, मेडिकल क्लेम व कम वेतन आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया. डीसी ने बोर्ड के द्वारा सामूहिक बीमा का प्रावधान को लागू करने की जानकारी देते हुए अन्य समस्याओं को बोर्ड में रखने की बात कह कर्मियों को वरदी देने की सहमति प्रदान की. डीसी ने उमा भवन तैयार होने की जानकारी दी. साथ ही निवेदक नहीं आने की वजह से इसका रेट 25 से 30 प्रतिशत कम कर निविदा निकालने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version