कुआं के समीप मिला अधेड़ का शव

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -0876संवाददाता, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर मुहल्ला स्थित शंकरा मिशन हाई स्कूल चहारदीवारी के पीछे एक कुआं के समीप से मंगलवार को पुलिस ने 48 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. एएसआइ ई कुजुर व के कलोंडिया पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -0876संवाददाता, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर मुहल्ला स्थित शंकरा मिशन हाई स्कूल चहारदीवारी के पीछे एक कुआं के समीप से मंगलवार को पुलिस ने 48 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. एएसआइ ई कुजुर व के कलोंडिया पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया. श्री कुजुर ने बताया कि मृतक की पहचान उसकी भाभी अर्थाना तिर्की ने देवर चुन्टु तिर्की के रूप में की है. उन्होंने कहा कि अर्थाना तिर्की देवघर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है और जसीडीह के वदनाटिल्हा में रहती है. उन्होंने जानकारी दी कि मृतक चुन्टू तिर्की झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत भरना गांव निवासी स्व जहरूल तिर्की का पुत्र है. चुन्टू काफी दिनों से घर से भागा हुआ था. उसे नशे की लत लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि देवर चुन्टू कब जसीडीह आया और कैसे इसकी मृत्यु हुई इसकी जानकारी नहीं है. एएसआइ ने कहा कि मृतक की भाभी के बयान पर जसीडीह थाने में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version