हड़ताल का चितरा में नहीं हुआ असर: महाप्रबंधक
क्या कहतेें हैं एसडीओ एन के लाल हड़ताल पर विधि व्यवस्था की निगरानी के लिए पहुंचे एन के लाल ने पत्रकारों से बताया कि कोलियरी में हड़ताल के बावजूद काम काज सामान्य रहा। विधि व्यवस्था बनाये रखने के दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। ई सी एल संगठन के लोगों ने विधि व्यवस्था बनाये रखने […]
क्या कहतेें हैं एसडीओ एन के लाल हड़ताल पर विधि व्यवस्था की निगरानी के लिए पहुंचे एन के लाल ने पत्रकारों से बताया कि कोलियरी में हड़ताल के बावजूद काम काज सामान्य रहा। विधि व्यवस्था बनाये रखने के दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। ई सी एल संगठन के लोगों ने विधि व्यवस्था बनाये रखने में अपेक्षित सहयोग दिया। फोटो 6 चितरा 03 महाप्रबंधक के साथ एसडीओ चितरा प्रतिनिधि: एस पी माईंस चितरा कोलियरी के महाप्रबधक युनूस अंसारी ने चितरा कोलियरी में संयुक्त टे्रड युनियन मोर्चा द्वारा किये हड़ताल के बारे बातचीत करते हएु कहा कि हड़ताल के बावजूद 90 प्रतिशत से अधिक मजदूरों की उपस्थिति रही। कोयला उत्पादन व सम्प्रेषण अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से चलता रहा। साथ ही महाप्रबंधक ने कहा कि प्रथम पाली के आरंभ में बंद समर्थक युनियन प्रतिनिधियों से सोहार्दपूर्ण वातावरण में गिरजा मेें बातचीत की हुअर् और उन्होने संवैधानिक तरीके से धरना देकर आंदोलन किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया, डॉ एस एस सरकार, अनुराग रंजन, सीआईएसएफ के इंसपेक्टर बी के सारस्वत, सीआईडी एस दत्ता समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी का आपेक्षित सहयोग के कारण हड़ताल के बावजूद कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी। नुकसान के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि कम्पनी को किसी भी तरह की आर्थिक क्षति नहीं हुई।