जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी पहुंचे नगर निगम

फोटो सिटी में जांच के नाम से है.- वाटर कनेक्शन व नक्शा पास के नाम पर मनमानी की शिकायत- कर्मियों की बहाली पर भी उठाया गया है सवालसंवाददाता, देवघर नगर निगम में नियम के विरुद्ध किये जा रहे काम की शिकायत की जांच करने के लिए दो सदस्यीय कार्यपालक दंडाधिकारी की टीम मंगलवार को देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

फोटो सिटी में जांच के नाम से है.- वाटर कनेक्शन व नक्शा पास के नाम पर मनमानी की शिकायत- कर्मियों की बहाली पर भी उठाया गया है सवालसंवाददाता, देवघर नगर निगम में नियम के विरुद्ध किये जा रहे काम की शिकायत की जांच करने के लिए दो सदस्यीय कार्यपालक दंडाधिकारी की टीम मंगलवार को देवघर नगर निगम पहुंची. जांच टीम ने नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा से पूछताछ करना चाहा. लेकिन, व्यस्तता की वजह से सीइओ जांच टीम के सवालों का जवाब नहीं दिये. अब जांच टीम बाद में बिंदुवार जांच के लिए देवघर नगर निगम पहुंचेगी. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि वाटर कनेक्शन, आवासीय नक्शा स्वीकृति, स्थायी दुकानदारों से व्यवसाय कर के नाम पर मनमाना सहित कर्मियों की बहाली में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली है. सिविल एसडीओ के निर्देशानुसार जांच के लिए निगम आये हैं. जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी अमल व कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version