पिकअप वैन व ऑटो में टक्कर
ऑटो में फंसा चालक, बेहोशगंभीर हालत में सीएचसी भरती फोटो : दुर्घटनाग्रस्त ओटो व मौजूद थाना प्रभारीसारठ. सारठ-मधुपुर पथ स्थित शांति चौक के समीप मंगलवार देर शाम अचानक पिकअप वैन जेएच 15 एफ 6013 व ऑटो में सामने से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक मुकुंद सिंह ऑटो में ही फंस गया. […]
ऑटो में फंसा चालक, बेहोशगंभीर हालत में सीएचसी भरती फोटो : दुर्घटनाग्रस्त ओटो व मौजूद थाना प्रभारीसारठ. सारठ-मधुपुर पथ स्थित शांति चौक के समीप मंगलवार देर शाम अचानक पिकअप वैन जेएच 15 एफ 6013 व ऑटो में सामने से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक मुकुंद सिंह ऑटो में ही फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को ऑटो से निकाला गया. वहीं पिक अप वैन फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सारठ थाना प्रभारी चंदन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व चालक को सीएचसी भेजा. साथ ही दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. घायल ऑटो चालक का हालचाल जानने पूर्व विधायक चुन्ना सिंह सीएचसी पहुंचे व इलाज के लिए देवघर भिजवाया.