घोरमारा में 12 वर्षीय छात्र लापता
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा स्थित बांझी गांव के शिवजी मंडल का 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सोमवार से लापता है. शिवजी ने मोहनपुर थाना में इसकी सूचना दी है. पिता के अनुसार सोनू सोमवार को लतासारे स्कूल रोज की तरह गया व उसके बाद स्कूल से लौटकर नहीं आया है. परिजनों अपने रिश्तेदारों […]
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा स्थित बांझी गांव के शिवजी मंडल का 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सोमवार से लापता है. शिवजी ने मोहनपुर थाना में इसकी सूचना दी है. पिता के अनुसार सोनू सोमवार को लतासारे स्कूल रोज की तरह गया व उसके बाद स्कूल से लौटकर नहीं आया है. परिजनों अपने रिश्तेदारों के घर छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पिता ने थाना प्रभारी को दिये पत्र में स्कूल के शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षक द्वारा डांट-फटकार के बाद उसका पुत्र घर नहीं आया. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने किसी मामले को लेकर सोनू को अभिभावक को बुलाकर लाने की बात कही थी. इस संदर्भ में मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि लापता पुत्र के पिता ने शिक्षक द्वारा डांट-फटकार की बात कही है. फिलहाल छानबीन चल रही है.