24 घंटे में दें शौचालय विहीन विद्यालय की रिपोर्ट
– प्रखंड पदाधिकारियों को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया- रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई संवाददाता, देवघर जिले के शौचालय विहीन प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों की सूची 24 घंटे प्रखंड के पदाधिकारियों से मांगी गयी है. डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता ने झारखंड शिक्षा परियोजना में मंगलवार को बैठक कर प्रखंड के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. […]
– प्रखंड पदाधिकारियों को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया- रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई संवाददाता, देवघर जिले के शौचालय विहीन प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों की सूची 24 घंटे प्रखंड के पदाधिकारियों से मांगी गयी है. डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता ने झारखंड शिक्षा परियोजना में मंगलवार को बैठक कर प्रखंड के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि विद्यालय से संबंधित पूर्ण ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा आवश्यक प्रपत्र भी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न कोल फिल्ड जिले के 750 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शौचालय का निर्माण करेगी. मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमेन रिसोर्स डेवलपमेंट (एमएचआरडी) द्वारा ईस्टर्न कोल फिल्ड को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिले में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों की संख्या 2108 है. 506 स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट नहीं है. पीएचइडी द्वारा 499 स्कूलों में से 395 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में शौचालय निर्माण करा रहा है. बैठक में बीइइओ सहित कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.