पांच विकेट से अंधरीगादर टीम विजयी

तसवरी है सोहन के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह खोरीपानन गांव स्थित मैदान में मंगलवार से आदर्श ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में अंधरीगादर क्रिकेट टीम व कोठियोडीह टीम के बीच खेला गया. अंधरीगादर टीम ने पांच विकेट से कोठियोडीह टीम को हरा दिया. इससे पूर्व अमीन प्रसाद यादव ने टूर्नामेंट का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:03 AM

तसवरी है सोहन के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह खोरीपानन गांव स्थित मैदान में मंगलवार से आदर्श ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में अंधरीगादर क्रिकेट टीम व कोठियोडीह टीम के बीच खेला गया. अंधरीगादर टीम ने पांच विकेट से कोठियोडीह टीम को हरा दिया. इससे पूर्व अमीन प्रसाद यादव ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कोठियोडीह टीम के कप्तान इरशाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 14 ओवर में 91 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गया. जवाब में अंधरीगादर टीम ने 13 ओवर में पांच विकेट खोकर 92 रन बना कर मैच जीत लिया. कुंदन ने 28 गेंद का सामना कर 39 रन बनाया. इन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका मो वसीम और राजेश ने निभायी. जबकि उद्घोषक में संजीव कुमार, आबीद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में पप्पू कुमार, मनोज, रविंद, नरेंद्र रोहित, विजय, इरसाद जमशेद, प्रमोद, विवेक आदि ने सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version