सरकारी सड़क का अतिक्रमण, थाना में आवेदन

देवघर. निगम क्षेत्र के सेठ सूरजमल जालान रोड निवासी राजेश कुमार अग्रवाल ने नगर थाना में एक आवेदन दिया है. इसमें उल्लेख है कि धोबिया टोला में उनकी फर्नीचर की दुकान है जिस जगह पर धोबिया टोला के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति ने सरकारी नाला व सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:03 AM

देवघर. निगम क्षेत्र के सेठ सूरजमल जालान रोड निवासी राजेश कुमार अग्रवाल ने नगर थाना में एक आवेदन दिया है. इसमें उल्लेख है कि धोबिया टोला में उनकी फर्नीचर की दुकान है जिस जगह पर धोबिया टोला के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति ने सरकारी नाला व सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. साथ ही छह मंजिल वाला भवन तैयार कर लिया है. खुलासा किया है कि नाला पर ही सीढ़ी बना लिया है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बुला कर तरह-तरह की धमकियां दिया करते हैं. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की प्रार्थना की है.