विज्ञान प्रदर्शनी में मोहनपुर प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल प्रथम
फोटो : अमरनाथ में विज्ञान के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें मोहनपुर प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रीति ने परिवहन विषय पर आधारित यातायात व्यवस्था पर रोड तैयार किया था. द्वितीय स्थान केजीए विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी ने […]
फोटो : अमरनाथ में विज्ञान के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें मोहनपुर प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रीति ने परिवहन विषय पर आधारित यातायात व्यवस्था पर रोड तैयार किया था. द्वितीय स्थान केजीए विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी ने प्राप्त किया. छात्र वर्ग में सामुदायिक व स्वास्थ्य विषय पर कल्याण हाइस्कूल चुल्हिया के छात्र अनुराग चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड के अन्य हाइस्कूल के घोरमारा, तपोवन व रिखिया के छात्रों ने भाग नहीं लिया. जबकि डीइओ द्वारा सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को भाग लेने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. बावजूद प्रधानाध्यापकों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. इस अवसर पर निर्णायक के रुप में कालीचरण चौधरी, भोला चरण मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र, सुबोधचंद्र झा, आरके झा समेत प्राचार्य रागिनी सरस्वती, पिंकी मंडल, हेमंत सिंह व महेंद्र ठाकुर आदि थे.
