महिलाओं को आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण
फोटो : अमरनाथ में ट्रेनिंग के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रखंड स्थित चकरमा पुस्तकालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा व बीडीओ शैलेंद्र रजक ने संयुक्त रुप से किया. डायरेक्टर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को […]
फोटो : अमरनाथ में ट्रेनिंग के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रखंड स्थित चकरमा पुस्तकालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा व बीडीओ शैलेंद्र रजक ने संयुक्त रुप से किया. डायरेक्टर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा होने का उचित माध्यम है. इसके लिए लक्ष्य आधारित कार्य करने की जरूरत है. प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कई जानकारी दी गयी. इस दौरान महिलाओं को एसएचजी के माध्यम से छोटे-छोटे व्यापार का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर एलइओ कल्पना झा, प्रशिक्षक शेखर राउत, आरती वर्मा व मेधा विकास संस्था के बालमुकुंद दास आदि थे.