एलआइसी अभिकर्ता एसो. की बैठक में संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा
संवाददाता, देवघर भारतीय जीवन बीमा निगम के देवघर शाखा में मंगलवार को अभिकर्ता एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन के नये सत्र के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की गई. यह जानकारी देवघर शाखा के मीडिया प्रभारी मधुकर चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नये सिरे से चुनाव […]
संवाददाता, देवघर भारतीय जीवन बीमा निगम के देवघर शाखा में मंगलवार को अभिकर्ता एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन के नये सत्र के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की गई. यह जानकारी देवघर शाखा के मीडिया प्रभारी मधुकर चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नये सिरे से चुनाव होना है तथा संगठन को मजबूती प्रदान करना है. साथ ही केंद्रीय कार्यालय द्वारा अभिकर्ताओं पर आने वाली नयी नीति पर बातें की गयी. बैठक में मोहन सिंह, ओम प्रकाश बरनवाल, जेपी सिंह, मोहन दास, उत्तम झा, महादेव ठाकुर, धीरेंद्र साह, संतोष साह, संतोष कुमार, चांद, अजित दास, रंजीत, संजय कुमार, सुजीत चौधरी, एसएन झा, आरएस चौधरी, प्रवीण कुमार, विजय राम, विनोद कुमार, विजय झा, नंदकिशोर राउत सहित कई अभिकर्ता मौजूद थे.