अभिभावकों की उपस्थिति में मिलेगा रिजल्ट
देवघर: देवघर के राजकीयकृत उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में चल रहे कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने मंगलवार को की. आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में आयोजित समीक्षा बैठक में 19 जनवरी से आरंभ होने वाले प्री-बोर्ड की परीक्षा, बाल समागम […]
आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में आयोजित समीक्षा बैठक में 19 जनवरी से आरंभ होने वाले प्री-बोर्ड की परीक्षा, बाल समागम कार्यक्रम, पुस्तक मेले की तैयारी, माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 की तैयारी पर विशेष रूप से फोकस किया गया. डीइओ ने बताया कि प्री-बोर्ड की परीक्षा 19 से 23 जनवरी तक चलेगी.
28 जनवरी को अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों को परिणाम बताया जायेगा. 33 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अथवा किसी विषय में अनुतीर्ण होने वाले छात्रों के लिए विद्यालय स्तर पर रेमिडियल क्लासेस 29 जनवरी से सात फरवरी तक चलायी जायेगी. नौ फरवरी को विद्यालय स्तर पर सामूहिक रूप से विदाई दी जायेगी. साथ ही सामूहिक तसवीर भी ली जायेगी. डीइओ ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 के सफल संचालन के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. वद्यालय के छात्रों को इंस्पायर अवार्ड स्कीम का लाभ देना सुनिश्चित करें. अगर किसी कारण से कोई विद्यालय छूट गया है तो वहां के छात्रों का रजिस्ट्रेशन अविलंब कराये. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता, विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ. प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डन, शिक्षक आदि उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का आयोजन अंतर विद्यालय स्तर पर किया जायेगा.इसके अलावा प्रखंड व जिला स्तर पर बाल समागम का आयोजन 19 जनवरी से प्रारंभ होगा. बाल समागम का मूल उद्देश्य सर्वागीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों पर विशेष जोर देना है. इसलिए शिक्षकों व प्रखंड से लेकर जिले के पदाधिकारियों को बाल समागम कार्यक्रम के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है. डीइओ ने कहा कि विद्यालय स्तर पर लंबित सिविल के कार्यो में तेजी लाएं. साथ ही यथाशीघ्र लंबित कार्यो को पूरा करें. जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं लाभान्वित हो. विकास कार्यो के लिए प्राप्त अनुदान विद्यालय में नियमानुकूल समय पर खर्च कराना सुनिश्चित किया जाये.