सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

देवघर: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने छह सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में मंगलवार को निगम कार्यालय कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन झारखंड के बैनर तले सफाई कर्मियों के प्रदर्शन का नेतृत्व नगर निगम कर्मचारी संघ देवघर के अध्यक्ष कारू मंडल कर रहे थे. लंबित मांगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:44 AM
देवघर: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने छह सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में मंगलवार को निगम कार्यालय कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन झारखंड के बैनर तले सफाई कर्मियों के प्रदर्शन का नेतृत्व नगर निगम कर्मचारी संघ देवघर के अध्यक्ष कारू मंडल कर रहे थे.

लंबित मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में सफाई कर्मचारी घंटों नारेबाजी करते रहे. इधर, निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा ने छह सूत्री मांगों पर फेडरेशन के प्रतिनिधि के साथ बिंदुवार विचार किया. घंटों मशक्कत के बाद मांगों पर सहमति बनी. वार्ता के बाद सीइओ ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि निर्धारित मजदूरी का भुगतान सफाई कर्मियों को किया जायेगा.

इसके अलावा वेतन से कटौती किये गये इपीएफ की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजने, तत्काल कर्मचारियों को एक माह का वेतन देने, अगले माह बकाये वेतन का भुगतान करने, सफाई कर्मियों को एक पखवारे के अंदर उपकरण देने पर सहमति बनी. वहीं कूड़ा-कचरा को डंप करने के लिए तितमो में जमीन को चिह्न्ति कर लिया गया है, फाइल कमीश्नर कार्यालय में पड़ा है. जल्द ही पहल कर तितमो की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. आश्वासन के वक्त डिप्टी मेयर संजयानंद झा भी मौजूद थे. धरना-प्रदर्शन में अजय राम, शेखर राम, अनिल राम, लखना मेहतर, सूरज मेहतर, दिगंबर, विनोद राम, अनिल राम, बबलू राम, संजय, दीपक, किशन, रोशन राम, बिरजू राम, सुनील रम, शंकर धपरा, सुभाष रम, प्रदीप मेहतर सहित दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मचारी शमिल थे.

सफाई कर्मियों की मांगें
छठा वेतनमान के हिसाब से कर्मचारियों को भुगतान करें.
वेतन से कटौती किये गये इपीएफ की राशि को कर्मचारियों के खाते में जमा करें.
कर्मचारियों के दो माह के बकाये वेतन का भुगतान अविलंब करें.
सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भुगतान करें.
साफ-सफाई के लिए आवश्यक उपकरण आदि उपलब्ध कराये.
कूड़ा-कचरा के निबटारे के लिए स्थायी रूप से डंपिंग ग्राउंड दें.

Next Article

Exit mobile version