मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2015 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व दिन के दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. माध्यमिक परीक्षा कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:44 AM
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2015 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व दिन के दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

माध्यमिक परीक्षा कार्यक्रम के तहत 16 फरवरी को हिंदी-ए, हिंदी-बी, 18 फरवरी को संगीत, 19 फरवरी को गणित, 20 फरवरी को वाणिज्य,गृह विज्ञान, परिचयात्मक सूचना प्रौद्योगिकी, 21 फरवरी को अंगरेजी, 23 फरवरी को विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए विज्ञान, 24 फरवरी को उर्दू, बंगला व उड़िया, 25 फरवरी को विज्ञान व्यवहारिक लिखित परीक्षा, 26 फरवरी को अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली, उरांव, 27 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी को खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया तथा दो मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी.

इसी प्रकार 16 फरवरी को सोसियोलॉजी व जीयोलॉजी, 18 फरवरी को इकॉनोमिक्स व एंथ्रोपोलॉजी, 19 फरवरी कंपलसरी कोर लैंग्वेज के तहत हिंदी-ए, हिंदी-बी, मातृ भाषा और अंगरेजी-ए, 20 फरवरी को विज्ञान व वाणिज्य के छात्रों के लिए हिंदी-ए, हिंदी-बी, मातृ भाषा और अंगरेजी-ए, 21 फरवरी को कंप्यूटर साइंस व फिलॉस्पी, 23 फरवरी को बायलॉजी, जोग्रफी व बिजनेस मैथेमेटिक्स, 24 फरवरी को इकॉनोमिक्स, 25 फरवरी को केमिस्ट्री व एकाउंटेंसी, 26 फरवरी को इतिहास, 27 फरवरी को फिजिक्स व होम साइंस, 28 फरवरी को बिजनेस स्टडी व साइकॉलजी, 2 मार्च को मैथेमेटिक्स व स्टेटिक्स, 3 मार्च को इंटरपेंनियोरशिप व पॉलिटिक्ल साइंस, 4 मार्च को इलेक्टिव लैंग्वेज, 9 मार्च को म्यूजिक एवं 10 मार्च को वोकेशनल की परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version