डेढ़ वर्ष पूर्व बिछा जलापूर्ति पाइप, नहीं मिला पानी
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह नगर निगम देवघर अंतर्गत जसीडीह के नीचे बाजार क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पूर्व जलापूर्ति पाइप बिछाये जाने के बाद भी आज तक इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. बाजारवासी हरि किशोर सिंह, पिंटू माहुरी, धनंजय माहुरी,अजीत माहुरी, तारा देवी, पुरणी देवी, […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह नगर निगम देवघर अंतर्गत जसीडीह के नीचे बाजार क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पूर्व जलापूर्ति पाइप बिछाये जाने के बाद भी आज तक इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. बाजारवासी हरि किशोर सिंह, पिंटू माहुरी, धनंजय माहुरी,अजीत माहुरी, तारा देवी, पुरणी देवी, रेखा देवी, मीना देवी, शीला देवी, मंजू देवी आदि ने बताया कि नगर निगम द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नीचे बाजार, सिनेमाहॉल रोड में जलापूर्ति पाइप बिछा दिया गया. लेकिन आजतक इस क्षेत्र के लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ. जलापूर्ति वाटर सप्लाई के लिए कई बार निगम पदाधिकारी व कर्मियों से गुहार लगायी. लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. जबकि नीचे बाजार क्षेत्र में पेयजल की समस्या है. कई वर्ष पहले यहां एक चापानल मुहैया कराया गया लेकिन रख-रखाव के अभाव में खराब पड़ा हुआ है. ऐसे में लोग या तो दूर-दराज के चापानल या कुआं से पानी लाकर या भरिया वाले से पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं.