जलसार व शिवगंगा पार्क चालू करने की मांग
देवघर :भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री सोनाधारी झा ने देवघर डीसी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि निगम क्षेत्र में लोगों के मनोरंजन के लिए दो पार्क – जलसार व शिवगंगा पार्क है. इसे बंद कर दिया गया है जिससे लोग मनोरंजन से वंचित है. श्री झा ने कहा है कि पार्क […]
देवघर :भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री सोनाधारी झा ने देवघर डीसी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि निगम क्षेत्र में लोगों के मनोरंजन के लिए दो पार्क – जलसार व शिवगंगा पार्क है. इसे बंद कर दिया गया है जिससे लोग मनोरंजन से वंचित है. श्री झा ने कहा है कि पार्क बंद हो जाने से शराबियों का अड्डा जमता है जिससे आम नागरिकों को काफी दिक्कत होती है. उन्होंने जनहित व तीर्थयात्रियों के हित के लिए दोनों पार्क को फिर से चालू करने की मांग की है. इसकी प्रति निगम के सीइओ को भी दी है.