संवाददाता, देवघरएएस कॉलेज में छात्र नेता रामानुज की अध्यक्षता में छात्रों की बैठक हुई. बैठक में कॉलेज की समस्याओं को उठाते हुए छात्रों ने कहा कि कॉलेज में एनसीसी का नियमित ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं चलाया जा रहा है. इससे छात्र एनसीसी के लाभ से वंचित हैं. छात्रों ने कई बार आवाज भी बुलंद किया. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. छात्र नेता ने कहा कि जनवरी तक एनसीसी ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ नहीं हुआ तो छात्र चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन जवाबदेह होंगे. बैठक में छात्र नेता सहित दिलीप कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, कुणाल, अजय कुमार दास, अजय कुमार रजक, शिवम कुमार, प्रदीप मंडल, नंदलाल कुमार, केशव मंडल आदि उपस्थित थे.
एएस कॉलेज में छात्रों की बैठक
संवाददाता, देवघरएएस कॉलेज में छात्र नेता रामानुज की अध्यक्षता में छात्रों की बैठक हुई. बैठक में कॉलेज की समस्याओं को उठाते हुए छात्रों ने कहा कि कॉलेज में एनसीसी का नियमित ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं चलाया जा रहा है. इससे छात्र एनसीसी के लाभ से वंचित हैं. छात्रों ने कई बार आवाज भी बुलंद किया. लेकिन, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है