संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत

पिता ने लगाया जहर देकर मारने का आरोपविवाहिता के पिता ने दर्ज कराया बयानपती पर लगाया जहर देने का आरोपमामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव कातसवीर: 04 शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका के पिता तारेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:05 PM

पिता ने लगाया जहर देकर मारने का आरोपविवाहिता के पिता ने दर्ज कराया बयानपती पर लगाया जहर देने का आरोपमामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव कातसवीर: 04 शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका के पिता तारेश यादव ने उसके पति अनिल कुमार पर पुत्री को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात विवाहिता की तबीयत खराब हो गयी. परिजन विवाहिता को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतका पार्वती देवी बरहेट थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जाती है. इधर, पिता तारेश यादव ने थाना पुलिस के सामने फर्द बयान दर्ज कराया है. क्या है मामला : जानकारी के अनुसार पार्वती देवी की शादी दो वर्ष पूर्व करमाटांड़ में हुई थी. मृतका को एक पुत्र व एक पुत्री है. पिता तारेश यादव ने बताया कि अक्सर पति द्वारा उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. दहेज को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा मृतका के साथ मारपीट की जाती थी. इसकी शिकायत पार्वती देवी द्वारा मायके वालों से की गयी थी. इस मामले में ससुराल करमाटांड़ में भी पंचायती हुई थी. सोमवार की देर शाम मौत की सूचना मायके वालों को दी गयी. तब जा कर परिजनों को इसकी जानकारी हुई. पिता ने बताया कि आरोपित द्वारा दहेज की लालच में पार्वती को जहर देकर मारा गया है. मृतका के पिता का बयान लिया गया है. मामला दर्ज करने के लिये संबंधित थाना को रिपोर्ट भेजी जायेगी. – सूर्यमणि सोय, एएसआइ, नगर थाना

Next Article

Exit mobile version