अरघा सिस्टम अच्छी व्यवस्था

देवघर: संताल परगना प्रक्षेत्र के आइजी डॉ अरुण उरांव ने रविवार को श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा करने देवघर पहुंचे. इस बाबत उन्होंने कांवरिया पथ, नेहरू पार्क, मंदिर पार्क व मंदिर आदि की व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की. व्यवस्था पर आइजी श्री उरांव ने संतोष जताते हुए कहा कि अरघा सिस्टम अच्छी व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 8:29 AM

देवघर: संताल परगना प्रक्षेत्र के आइजी डॉ अरुण उरांव ने रविवार को श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा करने देवघर पहुंचे. इस बाबत उन्होंने कांवरिया पथ, नेहरू पार्क, मंदिर पार्क व मंदिर आदि की व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की. व्यवस्था पर आइजी श्री उरांव ने संतोष जताते हुए कहा कि अरघा सिस्टम अच्छी व्यवस्था है.

यह सफल होने पर पुलिस प्रशासन ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं के लिए अच्छी साबित होगी. इससे जहां दुर्घटना पर अंकुश लगेगा. वहीं पुलिस प्रशासन की परेशानी भी कम होगी.

श्री उरांव रैप के अस्थायी कैंप आदि जगहों का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गयी है. हर स्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार है. मौके पर एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित डीएसपी सहदेव साव, जगदीश राम सहित कई इंस्पैक्टर एसआइ के अलावे काफी संख्या में सशस्त्र बल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version