तसवीर है राजीव के फोल्डर में -संवाददाता,जसीडीह मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली, जसीडीह के सौजन्य से चटर्जी मैदान पर आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला मैच बुधवार को बिषहरी क्रिकेट क्लब संथाली और डीसीए देवघर के बीच खेला गया. डीसीए ने 26 रनों से बिषहरी टीम को हरा कर क्वार्टर फाइनल मैच पर कब्जा जमा लिया. डीसीए के कप्तान दीपक ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाये. बाबू ने 16 गेंदों का सामना कर चार चौके व एक छक्का की मदद से 28 रन बनाये. जबकि दीपू ने 22 गेंदों का सामना कर दो चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाये. जवाब में विषहरी टीम ने 19.1 ओवर में 107 रन बना कर सभी बल्लेबाज आउट हो गये. दीपू को 22 रन बनाने व गेंदबाजी कर तीन विकेट लेने क लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका संदीप विश्वकर्मा और राजेश राम ने निभायी. जबकि स्कोरिंग शलैश उर्फ तरूण और उद्घोषक अजय कुमार गोंड थे.
डीसीए देवघर ने क्वार्टर फाइनल मैच पर जमाया कब्जा
तसवीर है राजीव के फोल्डर में -संवाददाता,जसीडीह मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली, जसीडीह के सौजन्य से चटर्जी मैदान पर आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला मैच बुधवार को बिषहरी क्रिकेट क्लब संथाली और डीसीए देवघर के बीच खेला गया. डीसीए ने 26 रनों से बिषहरी टीम को हरा कर क्वार्टर फाइनल मैच […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है