आवर ड्रीम, देवघर क्लीन
फोटो संख्या देवघर : सुभाष चौक के समीप बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क के किनारे भी बुधवार को कूड़ा-कचरा का अंबार रहा. निगम प्रशासन के दावे के बाद भी शहर में साफ-सफाई का काम नियमित नहीं हो रहा है. कूड़ा-कचरा की वजह से आसपास के लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी काफी मुश्किलों का […]
फोटो संख्या देवघर : सुभाष चौक के समीप बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क के किनारे भी बुधवार को कूड़ा-कचरा का अंबार रहा. निगम प्रशासन के दावे के बाद भी शहर में साफ-सफाई का काम नियमित नहीं हो रहा है. कूड़ा-कचरा की वजह से आसपास के लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल-कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों एवं आमलोगों की भीड़ भी इस मार्ग में नियमित होती है. इस क्षेत्र में निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम भी है. इलाज के लिए मरीजों का हमेशा आना-जाना होता है. आवागमन करने वाले भी नगर निगम के इस व्यवस्था से काफी खफा है. प्रभात खबर आप सुधि लोगों से अनुरोध करता है कि शहर को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें. सड़कों के किनारे लगे डस्टबीन अथवा कंटेनर में ही कूड़ा-कचरा डाले.