मोहनपुरहाट से फिर बाइक चोरी
देवघर : मोहनपुरहाट से बुधवार को फिर बाइक चोरी हो गयी. बुधवार को साप्ताहिक हाट के दौरान नगर थाना के महेशमारा(खरबारी) निवासी बिहारी कुमार महथा अपनी बाइक पैसन प्रो जेएच(15जी-0173) बाजार में लगाकर हाट में खरीदारी करने गये थे. इसी दौरान बिहारी की बाइक चोरी हो गयी. इस मामले में मोहनपुर थाने में चोरी का […]
देवघर : मोहनपुरहाट से बुधवार को फिर बाइक चोरी हो गयी. बुधवार को साप्ताहिक हाट के दौरान नगर थाना के महेशमारा(खरबारी) निवासी बिहारी कुमार महथा अपनी बाइक पैसन प्रो जेएच(15जी-0173) बाजार में लगाकर हाट में खरीदारी करने गये थे. इसी दौरान बिहारी की बाइक चोरी हो गयी. इस मामले में मोहनपुर थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि पिछले एक माह के दौरान मोहनपुरहाट से चार बाइक की चोरी हो चुकी है. बाजार समिति व जमीन मालिक द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये की टैक्स वसूली किये जाने के बावजूद मोहनपुरहाट में मोटरसाइकिल स्टैंड की सुविधा नहीं है. इससे वाहनों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है.