22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक वार्ड को मिलेगा 5.71 लाख

देवघर: देवघर नगर निगम में पार्षदों की अनौपचारिक बैठक सीइओ अलोइस लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. निगम में पड़े दो करोड़ से अधिक की राशि से प्रत्येक वार्डो में सड़क निर्माण पर विचार विमर्श किया गया. सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक वार्ड को 5.71 लाख रुपये देने पर सहमति बनी. पार्षदों से सड़क निर्माण के […]

देवघर: देवघर नगर निगम में पार्षदों की अनौपचारिक बैठक सीइओ अलोइस लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. निगम में पड़े दो करोड़ से अधिक की राशि से प्रत्येक वार्डो में सड़क निर्माण पर विचार विमर्श किया गया. सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक वार्ड को 5.71 लाख रुपये देने पर सहमति बनी.

पार्षदों से सड़क निर्माण के लिए लिखित ब्योरा मांगा गया. हंसकूप एवं शिवगंगा के पास संप निर्माण कर आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति का निर्णय लिया गया.

छह सौ सोलर लाइट की खरीदारी के लिए सरकार को पत्र लिखने पर भी सहमति बनी. ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 100-100 कंबल पार्षदों को दिये जायेंगे. अनौपचारिक बैठक में लिये गये फैसले पर बैठक के अंत में पहुंचे मेयर राज नारायण खवाड़े ने मुहर लगायी. बैठक में पार्षद की गैर मौजूदगी में उनके पुत्र तो महिला पार्षद की गैर मौजूदगी में उनके पति तो कई महिला पार्षद के साथ उनके पति भी उपस्थित नजर आये.

महिला पार्षदों के बीच नोक-झोंक
पुराने खोले गये स्ट्रीट लाइट को अपने-अपने वार्ड में लगाने को लेकर दो महिला पार्षदों के बीच काफी देर तक नोक -झोंक होती रही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 40 से अधिक पुराने स्ट्रीट लाइट को पहले से एक महिला पार्षद ने अपने क्षेत्र में लगाया था. अनौपचारिक बैठक में अन्य पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में खोले गये स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग तो पहले से अपने वार्ड क्षेत्रों में पुराने लाइट लगवाने वाली महिला पार्षद ने इसका विरोध किया. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें