अब यह संख्या बढ़कर 248 हो जायेगी. पंचायत समिति के गठन का कार्य 21 जनवरी से शुरू होगा व 31 जनवरी तक गठन कर लिया जायेगा. दो फरवरी को पंचयत समिति के प्रारुप का प्रकाशन होगा. 10 फरवरी तक इसमें आपत्ति व सुझाव लिया जायेगा व 20 फरवरी तक आपत्ति व सुझाव का निष्पादन होगा. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गजट का प्रकाशन कर प्रमुख पद के आरक्षण का निर्धारण होगा.
BREAKING NEWS
54 पंचायत समिति सदस्यों की संख्या बढ़ेगी
देवघर: अक्तूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत चुनाव में नये पंचायत परिसीमन में प्रखंड स्तर की पंचायत समिति का भी स्वरुप बदल जायेगा. 2011 जनगणना के आधार पर पंचायत समिति क्षेत्र का गठन किया जायेगा. इसके तहत प्रखंड की कुल आबादी के आधार पर पंचायत समिति सदस्यों का विभाजन होगा. विभाजन के आधार पर बढ़ती हुई […]
देवघर: अक्तूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत चुनाव में नये पंचायत परिसीमन में प्रखंड स्तर की पंचायत समिति का भी स्वरुप बदल जायेगा. 2011 जनगणना के आधार पर पंचायत समिति क्षेत्र का गठन किया जायेगा.
इसके तहत प्रखंड की कुल आबादी के आधार पर पंचायत समिति सदस्यों का विभाजन होगा. विभाजन के आधार पर बढ़ती हुई क्रम संख्या पर एक पंचायत समिति सदस्य की सीट होगी. इस बार ग्राम पंचायत के दायरे में पंचायत समिति सदस्य का परिसीमन नहीं होगा. वर्तमान पंचायत समिति सदस्यों की संख्या ग्राम पंचायत के मुखिया की संख्या के अनुसार बराबर है. अब नये परिसीमन में जिले भर में 54 पंचायत समिति सदस्यों की संख्या बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement