बकरी से खेत चराया, कहने गयी तो कर दी पिटाई
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. मोहनपुर थानांतर्गत पुनसिया गांव में एक व्यक्ति ने दूसरे के खेत में लगे फसल को चरा दिया. खेत मालिक इसकी शिकायत करने बकरी मालिक के पास गयी तो उनलोगों की उसने पिटाई कर दी. परिजनों ने महेश पासी व चांदमणि देवी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने […]
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. मोहनपुर थानांतर्गत पुनसिया गांव में एक व्यक्ति ने दूसरे के खेत में लगे फसल को चरा दिया. खेत मालिक इसकी शिकायत करने बकरी मालिक के पास गयी तो उनलोगों की उसने पिटाई कर दी. परिजनों ने महेश पासी व चांदमणि देवी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने दोनों के इलाज के बाद मामले की सूचना थाने को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.