ठेकेदार को मारी गोली, गंभीर

महेशपुर. महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के कल्याण छात्रावास के पास अपने घर के बाहर खड़े ठेकेदार दारा सिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं घटना के बाद हमलावर फरार हो गये. बताया जाता है कि दारा सिंह को सीने में गोली है. घायलावस्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:04 PM

महेशपुर. महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के कल्याण छात्रावास के पास अपने घर के बाहर खड़े ठेकेदार दारा सिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं घटना के बाद हमलावर फरार हो गये. बताया जाता है कि दारा सिंह को सीने में गोली है. घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. यहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए रामपुरहाट रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एनके सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है. बता दें कि दारा सिंह अनुज्ञप्ति धारक ठेकेदार हैं. वे सभी विभागों के ठेका कार्य करते हैं.