एनएच के कड़े रुख के बाद तोड़ा गया सड़क पर निर्मित वाल्व

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर आसाम एक्सेस रोड स्थित पानी टंकी के पास बना वाल्व को आखिर एनएच के अधिकारियों के कड़े रुख के बाद गुरुवार को तोड़ दिया गया. नगर निगम की ओर से पीएचइडी ने एनएच की सड़क का अतिक्रमण कर वाल्व बना दिया था. इसकी सूचना मिलने पर एनएच के कार्यपालक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 12:03 AM

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर आसाम एक्सेस रोड स्थित पानी टंकी के पास बना वाल्व को आखिर एनएच के अधिकारियों के कड़े रुख के बाद गुरुवार को तोड़ दिया गया. नगर निगम की ओर से पीएचइडी ने एनएच की सड़क का अतिक्रमण कर वाल्व बना दिया था. इसकी सूचना मिलने पर एनएच के कार्यपालक अभियंता एएन ठाकुर ने सहायक अभियंताओं से जांच करवायी. जांच के बाद अतिक्रमण सही पाये जाने पर एनएच के अभियंताओं ने वाल्व को तोड़ने की पहल शुरू कर दी. एनएच के कार्यपालक अभियंता के अनुसार पीएचइडी ने जिस वाल्व को सड़क पर बनाया था उसे कभी न कभी तोड़ना ही था. चूंकि एनएच की रोड जब चौड़ी होगी तो अजिक्रमण हटाना ही पड़ेगा. सड़क चौड़ी हुई तो यह वाल्व भी टूट सकता हैएनएच की रोड पर बनी वाल्व को एक तरफ तोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पीएचइडी बिहारीलाल चक्रवर्ती रोड के किनारे भी नया वाल्व बन रही है. यहां भी पीएचइडी ने पीडब्ल्यूडी रोड का अतिक्रमण कर वाल्व बना दिया है. हालांकि यह वाल्व पक्की सड़क से किनारे पर है. लेकिन यह रोड भी पीडबल्यूडी के दायरे में है. अगर भविष्य में इस सड़क को चौड़ा किया तो यह वाल्व भी तोड़ना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version