त्रिकुट पहाड़ पर गिरकर गाइड घायल
देवघर : गुरुवार को त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर शालीग्राम पत्थर से गिरकर गाइड लखन कुमार घायल हो गया. इससे लखन बुरी तरह घायल हो गया. लखन को इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया. बताया जाता है कि लखन के शरीर में कई जगह हड्डियां टूट गयी है. गुरुवार को लखन पर्यटकों को भ्रमण […]
देवघर : गुरुवार को त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर शालीग्राम पत्थर से गिरकर गाइड लखन कुमार घायल हो गया. इससे लखन बुरी तरह घायल हो गया. लखन को इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया. बताया जाता है कि लखन के शरीर में कई जगह हड्डियां टूट गयी है. गुरुवार को लखन पर्यटकों को भ्रमण कराने शालीग्राम पत्थर ले गये थे. इस दौरान लाख पहले खुद शालीग्राम पत्थर पर चढ़ा व करीब 30 फुट की उंचाई से गिर पड़ा.