डालडा लोड ट्रक लूट कर भागे स्कॉर्पियो सवार अपराधी
देवघर/पालोजोरी/सारठ बाजार: थाना क्षेत्र के फूलजोरी पहाड़ के पास सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने चालक-खलासी को जबरन उतार दिया और डालडा लदा ट्रक लूट कर फरार हो गया. घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है. जानकारी हो कि उक्त ट्रक में कोलकाता से डालडा लेकर चालक गिरिडीह निवासी मुन्ना […]
जानकारी हो कि उक्त ट्रक में कोलकाता से डालडा लेकर चालक गिरिडीह निवासी मुन्ना सिंह व खलासी सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी मुकेश राय उर्फ गुड्डू देवघर आ रहा था. उसी क्रम में स्कॉर्पियो सवार करीब आठ अपराधियों ने उक्त पहाड़ के पास सुनसान स्थल पर ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया. दोनों का हाथ-पैर बांध कर एक गड्ढे में फेंक दिया था और दाना जैसा कुछ मुंह में डाल दिया. दोनों बेसुध होकर इस ठंड में रात भर वहीं पड़े रहे. गुरुवार सुबह आसपास के ग्रामीण इलाके के मवेशी चरा रहे युवकों ने देख कर मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. दोनों को पानी छिड़क कर होश में लाने का प्रयास किया. इसके बाद मोबाइल से घटना की सूचना पालोजोरी थाने को दी. सूचना मिलते ही पालोजोरी थाने के जेएसआइ ब्रrोश्वर पाठक सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
ट्रक चालक व खलासी को बरामद कर इलाज के लिए सीएचसी ले गये. खलासी के पॉकेट में मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो कॉल उसकी मां ने रिसीव किया. पुलिस को पता चला कि खलासी सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी मुकेश राय उर्फ गुड्डू है. कुछ देर में ही मुकेश की मां भी सीएचसी पहुंच गयी. उसने बताया कि मुकेश गिरिडीह की एक ट्रक कंपनी में काम करता है. पालोजोरी सीएचसी से रेफर किये जाने के बाद चालक व खलासी को बेहतर इलाज के लिए शाम में सदर अस्पताल देवघर लाया गया. डॉक्टर ने देखने के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. बेसुध ट्रक चालक को भी थोड़ा होश आया है. पूछने पर उसने अपना नाम मुन्ना सिंह व पता गिरिडीह बताया. घटना के बारे में बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी पर करीब आठ की संख्या में अपराधी थे. गाड़ी को ओवरटेक कर रोका था और घटना के बाद दोनों गाड़ी के साथ वे लोग सारठ की तरफ भाग निकला. इस संबंध में पालोजोरी थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.