पाठक धर्मशाला में सावन के पूर्व सुविधा केंद्र बनाने की तैयारी शुरु
देवघर: बाबा मंदिर के पाठक धर्मशाला को सभी सुविधाओं से लैस सुविधा केंद्र बनाने के लिये मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने कमर कस लिया है. इसके लिये मंदिर की ओर से धर्मशाला में चल रहे सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिये दो दिन के अंदर नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है. इस […]
देवघर: बाबा मंदिर के पाठक धर्मशाला को सभी सुविधाओं से लैस सुविधा केंद्र बनाने के लिये मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने कमर कस लिया है. इसके लिये मंदिर की ओर से धर्मशाला में चल रहे सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिये दो दिन के अंदर नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है.
इस संबंध में मंदिर प्रभारी ने बताया की धर्मशाला की छत पर लगे बीएसएनएल टावर हटाने के लिये नोटिस जारी कर दिया गया है.
लेकिन बीएसएनएल की ओर से टावर संचालित करने के लिये उमा भवन का छत मांगा जा रहा है. अगर विभाग की ओर से एग्रीमेंट का प्रस्ताव आयेगा तो मंदिर प्रबंधन विचार करेगी. वहीं कुम्हारटोली संस्था के लिये मंदिर की ओर से शिफ्ट कराने के लिये कोई जगह नहीं है. मंदिर थाने को शिवगंगा तट पर स्थित भट्टर धर्मशाला में शिफ्ट किया जायेगा. प्रभारी ने कहा थाना को छोड़ सभी प्रतिष्ठानों को खाली करने के लिये 20 दिनों का समय दिया जायेगा. अन्यथा कानूनी कार्रवाई करते हुए बल पूर्वक खाली कराया जायेगा.