24 घंटे में नगर क्षेत्र से तीन बाइक की चोरी
देवघर: चोरों ने सोमवार को हैट्रिक लगायी. नगर थाना क्षेत्र से 24 घंटे में चोरों ने अलग-अलग इलाकों से तीन बाइक की चोरी कर ली. पहली घटना में चोरों ने बिग बाजार के समीप से रविवार को बंपास टाउन, शीतला मंदिर के सामने रहनेवाले निर्मल प्रकाश की टीवीएस स्टार बाइक उड़ायी. वे अपनी बाइक खड़ी […]
देवघर: चोरों ने सोमवार को हैट्रिक लगायी. नगर थाना क्षेत्र से 24 घंटे में चोरों ने अलग-अलग इलाकों से तीन बाइक की चोरी कर ली. पहली घटना में चोरों ने बिग बाजार के समीप से रविवार को बंपास टाउन, शीतला मंदिर के सामने रहनेवाले निर्मल प्रकाश की टीवीएस स्टार बाइक उड़ायी.
वे अपनी बाइक खड़ी कर सामान खरीदने अंदर गये थे. उनकी टीवीएस स्टार (जेएच 01 एन 3752) हैंडिल लॉक था. बावजूद चोर ले उड़े. दूसरी घटना में सोमवार दोपहर को लक्ष्मी मार्केट में खड़ी कास्टर टाउन, सत्य पथ मुहल्ला निवासी अशोक कुमार मिहारिया की हीरो होंडा ग्लैमर बाइक चोरों ने उड़ा ली. वे अपनी दवा दुकान के बाहर बाइक (जेएच 15 डी 3747) का हैंडिल लॉक कर अंदर दुकान में बैठे थे. भोजन करने आवास जाने के लिए निकले तो उनकी गाड़ी गायब थी.
तीसरी घटना में चोरों ने टावर चौक के सामने खड़ी राजेश कुमार की हीरो होंडा सीडी डीलक्स (जेएच 15 इ 1843) उड़ा ली. गाड़ी खड़ी कर राजेश होटल में भोजन कर रहा था. टावर चौक पर ड्यूटी पर आधे दर्जन से अधिक यातायात पुलिस व अधिकारी भी मौजूद थे. बावजूद चोरों ने वहां से बाइक उड़ा ली. तीनों बाइक चोरी की शिकायत थाने में दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.