कार्यपालक अभियंता समेत पांच पर दलित प्रताड़ना का आरोप

– मजदूरी मांगने पर दिया घटना को अंजामविधि संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना के पुनासी गांव निवासी विद्यानंद पासवान ने पीसीआर संख्या 48/15 दर्ज कराया है. इस मुकदमा में कार्यपालक अभियंता मुकेश सिंह के अलावा ठेकेदार हरदेव सिंह, अवधेश यादव, वरुण यादव व भागीरथ यादव को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी दलित समुदाय से आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

– मजदूरी मांगने पर दिया घटना को अंजामविधि संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना के पुनासी गांव निवासी विद्यानंद पासवान ने पीसीआर संख्या 48/15 दर्ज कराया है. इस मुकदमा में कार्यपालक अभियंता मुकेश सिंह के अलावा ठेकेदार हरदेव सिंह, अवधेश यादव, वरुण यादव व भागीरथ यादव को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी दलित समुदाय से आता है और पुनासी जलाशय योजना में मजदूरी का काम कर रहा था. परिवादी की बकाया राशि 2500 रुपये थी जिसे मांगने गया तो आरोपितों ने रोका एवं जाति सूचक शब्द लगा कर गाली दी. खुलासा किया है कि आरोपितों ने उनकी पिटाई कर दी एवं सामान रख लिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. सीजेएम ने इसे पंजीकृत कर एसडीजेएम देवघर की अदालत में भेज दिया है जहां से अग्रेतर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version