तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह वार्ड संख्या एक के कालीपुर, गोपालपुर, ऊपर सिमरिया, नीचे सिमरिया, कुरेवा का कुछ भाग, रतनपुर, बदना टिल्हा आदि मुहल्लेवासी आज भी पेयजल, सड़क, नाला जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. है. पेयजल के नाम पर रतनपुर, गोपालपुर व कुरेबा में मीनी वाटर स्कीम सप्लाई के लिए वर्ष 2014 में शिलान्यास किया गया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. वहीं कुंजीसार के लोग आज भी जर्जर व कच्ची सड़क के रास्ते आवागमन करने को विवश है. पीसीसी रोड के नाम पर गोपालपुर, हनुमान नगर,सिमरिया, रतनपुर में खानापूर्ति की गयी है. यही हाल वेपर लाइट का भी है. शिक्षा व्यवस्था के नाम पर इस वार्ड में चार सरकारी विद्यालय तथा पांच प्राइवेट स्कूल हैं.—————————-क्या कहते है वार्ड के लोग वार्ड नंबर एक बनने के बाद रतनपुर मुहल्ला के ठाकुर टोला से पंडित टोला तक पीसीसी सड़क बना. साथ ही कई जगहों पर वेपर लाइट लगायी गयी.- ललन मंडल, रतनपुर————————–वार्ड बना लेकिन नाली, पेयजल व साफ-सफाई जैसी सुविधाएं नहीं मिली. इतना ही नहीं सरकारी लाभ से वृद्ध व विधवा वंचित हैं.- मिस्त्री पंडित, रतनपुरवार्ड नंबर एक के कालीपुर में आज तक पक्की सड़क, नाली और पेयजलापूर्ति की सुविधाएं नहीं मिली.- महादेव दास, गोपालपुर सिमरिया मुहल्ला में आजतक नाली, समुचित पीसीसी रोड की सुविधाएं नहीं मिली. साफ-सफाई के नाम पर भी सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है. वहीं मुहल्ला में जरूरत के हिसाब से वेपर लाइट नहीं लगा.प्रमोद कुमार दूबे, सिमरिया————-बॉक्स के लिए :आबादी : 5300प्रमुख प्राइवेट स्कूल : संत फ्रांसिस एवं सेंट अल्फोंसासरकारी स्कूल : चारस्वास्थ्य केंद्र : एक
वार्ड नंबर एक : बुनियादी सुविधाओं से आज भी हैं वंचित
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह वार्ड संख्या एक के कालीपुर, गोपालपुर, ऊपर सिमरिया, नीचे सिमरिया, कुरेवा का कुछ भाग, रतनपुर, बदना टिल्हा आदि मुहल्लेवासी आज भी पेयजल, सड़क, नाला जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. है. पेयजल के नाम पर रतनपुर, गोपालपुर व कुरेबा में मीनी वाटर स्कीम सप्लाई के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement