profilePicture

आरडीडी पहुंचे सदर अस्पताल, की जांच

मामला : झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी गोलू केसरी की मौत का. फोटो सुभाष के फोल्डर से कैप्सन : अस्पताल में कर्मियों से पूछताछ करते आरडीडी,दुमका डॉ जेपी सिंह व अन्य. – वर्ष 2014 के जून जुलाई माह की घटना – पेट दर्द व उल्टी की समस्या पर गोलू को इलाज कराने पहुंचे थे सदर अस्पताल – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 1:03 AM

मामला : झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी गोलू केसरी की मौत का. फोटो सुभाष के फोल्डर से कैप्सन : अस्पताल में कर्मियों से पूछताछ करते आरडीडी,दुमका डॉ जेपी सिंह व अन्य. – वर्ष 2014 के जून जुलाई माह की घटना – पेट दर्द व उल्टी की समस्या पर गोलू को इलाज कराने पहुंचे थे सदर अस्पताल – इलाज के कुछ घंटे बाद हो गई थी मौत संवाददाता, देवघर संताल परगना के स्वास्थ्य उपनिदेशक(आरडीडी) डॉ जेपी सिंह शुक्रवार को जांच के सिलसिले में सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने विगत वर्ष सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी दीपक केसरी के 16 वर्षीय पुत्र गोलू केसरी की मौत मामले की जांच की. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया था. मामले में परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखित जानकारी देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस क्रम में आरडीडी श्री सिंह ने पहले घटना वाले दिन ऑन डयूटी चिकित्सक डॉ एहसान तौहीद के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद सीएस डॉ डी कामत व डीएस डॉ सुभान मुर्मू से मामले के संबंध में पूछताछ की. इस संबंध में आरडीडी ने बताया कि मामले में पूछताछ के समय परिवादी(गोलू के परिजन) मौजूद नहीं थे. जबकि आरडीडी की ओर से उन्हें पहले ही अस्पताल में रहने की सूचना दी गई थी. आरडीडी ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि लंबा वक्त गुजरने के बाद परजिनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुहैया नहीं कराया गया. इस मामले में सीएस ने जानकारी दी है कि रिपोर्ट तो तैयार है मगर थाना से ही कोई लेने वाला नहीं आया. जल्द ही उस समस्या का निबटारा कर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version