जनता के लिए पांच साल काम करेंगे : शशांक शेखर भोक्ता

देवघर : सारठ विधानसभा सीट से दो टर्म विधायक व हेमंत सरकार में स्पीकर रहे शशांक शेखर भोक्ता ने अपने राजनीतिक एजेंडे पर खुलकर बातें रखी. श्री भोक्ता की सारठ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. खास तौर से आदिवासी इलाकों में उनकी पकड़ अधिक है. स्पीकर रहते हुए उन्होंने कई योजनाओं को सारठ लाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:13 AM
देवघर : सारठ विधानसभा सीट से दो टर्म विधायक व हेमंत सरकार में स्पीकर रहे शशांक शेखर भोक्ता ने अपने राजनीतिक एजेंडे पर खुलकर बातें रखी. श्री भोक्ता की सारठ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ है.
खास तौर से आदिवासी इलाकों में उनकी पकड़ अधिक है. स्पीकर रहते हुए उन्होंने कई योजनाओं को सारठ लाने का प्रयास किया. जो दूरगामी परिणाम देंगे. अपने राजनीतिक एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए पूर्व स्पीकर ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव होता है. संवैधानिक प्रक्रिया है. इसमें हार-जीत होती रहती है.
हारने से किसी भी राजनीतिक शख्स की राजनीति खत्म नहीं होती है. आत्म मंथन का समय मिलता है. सत्ता काल में क्या-क्या गलतियां हुई. कहां-कहां चूक हुई, क्या काम था जो जनता को पसंद नहीं आया. या मैंने जो विकास कार्य किया, उसे जनता समझ नहीं सकी. इन सभी बातों का उत्तर ढ़ूढ़ने का प्रयास करेंगे. श्री भोक्ता ने कहा कि मैंने सड़क, पुल व पर्यटन विकास की योजनाओं को सारठ लाने का काम किया. मेरे द्वारा लायी गयी योजना से लांग टर्म में क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा.
लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. लेकिन लोगों की मूलभूत आवश्यकता है रोटी-कपड़ा और मकान. तुरंत लाभ दिला नहीं पाने के कारण जनता ने यह जनादेश दिया है. आने वाले समय में वे पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे. कैडर को एकजुट करेंगे. जनतांत्रिक ढंग से सरकार की गलत नीतियों व जनहित विरोधी फैसले का विरोध करेंगे. जनता के लिए पांच साल काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version