टू-लेन बनेगा बरियारपुर-देवघर एनएच

देवघर : संताल परगना में केंद्र सरकार ने तीन एनएच और साहिबगंज में गंगा नदी पर ब्रिज निर्माण की योजना का तोहफा दिया था. अब इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में केंद्र सरकार गंभीर है. साहिबगंज गंगा ब्रिज एनएच-133 बी के नाम से जाना जायेगा. ब्रिज निर्माण नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:14 AM
देवघर : संताल परगना में केंद्र सरकार ने तीन एनएच और साहिबगंज में गंगा नदी पर ब्रिज निर्माण की योजना का तोहफा दिया था. अब इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में केंद्र सरकार गंभीर है.
साहिबगंज गंगा ब्रिज एनएच-133 बी के नाम से जाना जायेगा. ब्रिज निर्माण नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इपीसी मोड में बनाया जायेगा. ब्रिज की लंबाई 2.5 किमी होगी, जबकि अप्रोच पथ मिलाकर कुल पांच किमी लंबे ब्रिज का निर्माण होना है. उक्त जानकारी केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय के सचिव विजय चिब्बर ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दी है. सांसद ने एनएच और गंगा ब्रिज की प्रगति संबंधी जानकारी मंत्रलय से मांगी थी.
मार्च 2015 तक तैयार हो जायेगा ब्रिज का डीपीआर : मंत्रलय ने जानकारी दी है कि मार्च 2015 तक साहिबगंज गंगा नदी ब्रिज का डीपीआर तैयार हो जायेगा. यह ब्रिज झारखंड और बिहार को जोड़ेगा. इस ब्रिज निर्माण का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. बिहार में मनिहारी और झारखंड में साहिबगंज को यह ब्रिज जोड़ेगा. डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. इसे केंद्र सरकार ने नेशनल हाइ-वे घोषित कर दिया है.
बरियारपुर(बिहार)-देवघर एनएच होगा टू-लेन : बिहार के बरियारपुर(मुंगेर जिला) से देवघर तक एनएच 333 का निर्माण होगा. झारखंड के हिस्से में 20 किमी एनएच की सड़क रहेगी. 20 किमी लंबी यह एनएच टू-लेन होगी. रिपोर्ट के मुताबिक उक्त एनएच वाली सड़क की स्थिति अच्छी है. इसके इंप्रूवमेंट का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है.
एनएच 133 का प्रस्ताव अभी पीडब्ल्यूडी झारखंड से नहीं मिला: एनएच 133 बिहार के एनएच 80 से शुरू होकर चोपामोड़ झारखंड से गुजरेगी. इस एनएच की लंबाई झारखंड में 139 किमी होगी. जिसमें से 38 किमी इंटरमीडिएट लेन(5.5 मीटर कैरिजवे) और शेष 110 किमी सड़क टू-लेन होगी. इसे भी 2014-15 के वार्षिक योजना में शामिल कर लिया गया है. यह सड़क वाया गोड्डा साहिबगंज को जोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version