10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेकी करता था मास्टरमाइंड

देवघर : एसपी ने बताया कि दोनों ऑटो चालक गिरोह का मास्टरमाइंड था. दिन भर रैकी कर पता करता था और उसी की सूचना पर ये अपराधी वारदात को अंजाम दिया करते थे. खासकर मोहनपुर इलाके में लगने वाले हटिया के दिन अन्य सदस्यों के सहयोग से कांड को अंजाम देता था. इसके अलावा इनलोगों […]

देवघर : एसपी ने बताया कि दोनों ऑटो चालक गिरोह का मास्टरमाइंड था. दिन भर रैकी कर पता करता था और उसी की सूचना पर ये अपराधी वारदात को अंजाम दिया करते थे.
खासकर मोहनपुर इलाके में लगने वाले हटिया के दिन अन्य सदस्यों के सहयोग से कांड को अंजाम देता था. इसके अलावा इनलोगों ने अन्य कई कांडों में संलिप्तता जतायी है, जिस पर जांच करायी जा रही है.
अच्छे घर से ताल्लुकात रखते हैं कई आरोपित
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इनमें से कई आरोपित के अच्छे घरों से ताल्लुकात रखता है. गिरफ्तार विश्वजीत ने अपने को सीए का छात्र बताया है. अमन से पूछताछ में पता चला है कि वह जमशेदपुर स्थित आदित्यपुर के किसी संस्थान में इंजीनियरिंग का छात्र है. अमन के पिता बिहार के मुजफ्फरपुर में एएसआइ हैं. छुट्टियों में आने पर साथियों के सहयोग से ऐसे कांडों को अंजाम देता है.
ऑटो चालकों के कहने पर ऐसे मामलों में ये सभी आरोपित साथ होते हैं, इसकी जांच करायी जा रही है. एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रामनाथ व मुन्ना ऑटो चलाता है. पुलिस को बताया कि दिन में स्कूली छात्रों को ऑटो से लाता-पहुंचाता है. इस संबंध में भी जांच करायी जा रही है.
पुलिसकर्मियों को दिया गया रिवार्ड
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार समेत जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, एसआइ मनोज कुमार, एएसआइ अयोध्या तिवारी, बैजनाथ पांडेय, शिवमनी पासवान, आरक्षी तपन कुमार, पंकज कुमार साह, सिकंदर मंडल, जितु लाल हांसदा, अमयेकांति आदे, संतोष कुमार, विजय सिंह पूर्ति, महेंद्र प्रसाद रजक, धनंजय महतो, दिनेश चंद्र, नंदकिशोर मुमरू, केदार वर्णवाल व गृहरक्षक रुपेश कुमार चौधरी, अजय मंडल, बटेश्वर यादव व दिनेश को नगद रिवार्ड प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें