क्षेत्र में दर्जनों बार छापेमारी कर चुकी है एनआइए की टीम

प्रतिनिधि, कोटालपोखरवर्द्धवान विस्फोट मामले में एनआइए की टीम पिछले 14 नवंबर को गुमानी स्थित जामिया इस्लामियाा सलफिया मदरसा व अब्दुल्लापुर में पाकुड़ जिले के बेलडांगा गांव निवासी मो जाकारिया की तलाश के लिए छापेमारी की थी. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. उसके घर पर भी छापेमारी की गयी थी, वहां से भी वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, कोटालपोखरवर्द्धवान विस्फोट मामले में एनआइए की टीम पिछले 14 नवंबर को गुमानी स्थित जामिया इस्लामियाा सलफिया मदरसा व अब्दुल्लापुर में पाकुड़ जिले के बेलडांगा गांव निवासी मो जाकारिया की तलाश के लिए छापेमारी की थी. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. उसके घर पर भी छापेमारी की गयी थी, वहां से भी वह फरार पाया गया.15 नवंबर को भी जामिया समसुल होदा असलफिया मदरसा दिलालपुर में पढ़ाई कर रहे उधवा उत्तरपलाशगाछी के छात्र मो माबूद शेख पिता जियायुल शेख की तलाश में छापेमारी की थी. एनआइए की टीम ने बरहरवा व कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पतना, सातगाछी, दिनाजपुर, दिलालपुर व पाकुड जिले के बेलडांगा, संग्रामपुर सहित दर्जनों स्थानों पर संदिग्धों की खोज में छापेमारी की थी. तब से लेकर आज तक एनआइए के निशाने पर यह क्षेत्र रहा है. एनआइए संदिग्धों की खोज में इन क्षेत्र में अपनी दबिश बनाये हुए है.

Next Article

Exit mobile version