शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर बैठक
देवघर : निगम क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड हेडमास्टर कैलाश कापरी ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर पटना से आये डा संत कुमार सिंह थे. उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद की जयंती पूरे झारखंड व बिहार में धूमधाम […]
देवघर : निगम क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड हेडमास्टर कैलाश कापरी ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर पटना से आये डा संत कुमार सिंह थे. उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद की जयंती पूरे झारखंड व बिहार में धूमधाम से 28 फरवरी को मनायी जायेगी. इसके लिए अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान दो फरवरी से चलाया गया है जो विभिन्न जगहों से होकर गुजरेगी और 93वीं जयंती के अवसर पर आर ब्लॉक पटना में समापन होगी. मौके पर उनकी स्मृति में एक स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा. श्री सिंह दौरा के क्रम में देवघर आये और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किये. बैठक में श्री कापरी के अलावा नरेंद्र कुमार, मधुपुर के अनुमंडल कुशवाहा संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव वर्मा, अजय कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, शकुंतला देवी, नंद किशोर वर्मा, प्रियंका कुशवाहा, देवनंदन कुमार, प्रदीप मांझी आदि थे.