लक्ष्मी मार्केट से एमआर की हीरोहोंडा ले उड़ा चोर

संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत लक्ष्मी मार्केट के एक कपड़ा दुकान के सामने पार्किंग की गयी एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की हैंडिल लॉक हीरोहोंडा अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे की है. कास्टर टाउन राजबाड़ी निवासी संजय कुमार राय राय अपने स्टॉकिस्ट से मिलने गये थे. इस क्रम में उन्होंने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत लक्ष्मी मार्केट के एक कपड़ा दुकान के सामने पार्किंग की गयी एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की हैंडिल लॉक हीरोहोंडा अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे की है. कास्टर टाउन राजबाड़ी निवासी संजय कुमार राय राय अपने स्टॉकिस्ट से मिलने गये थे. इस क्रम में उन्होंने अपनी हीरोहोंडा पैशन (जेएच 15 इ 7161) की हैंडिल लॉक कर पार्किंग किया. महज 10 मिनट में वे स्टॉकिस्ट से मिल कर गाड़ी के पास पहुंचे तो उनकी बाइक गायब थी. खोजबीन करने पर कोई सुराग नहीं मिला तो इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ उन्होंने नगर थाने में शिकायत दिया. नगर थाना कांड संख्या 16/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version