महिला थाना गेट के समीप रामा इलेक्ट्रिकल से एक लाख की चोरी
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंनगदी 15 हजार रुपये समेत 25 मोबाइल, 50 सीएफएल व 10 एलइडी लाइट रिपेयरिंग इनवर्टर कार्ड ले उड़ा चोरचदरा, एस्बेस्टस, लकड़ी का पटरा व फॉल्स सिलिंग काट कर अंदर घुसा था चोरसुबह नौ बजे दुकानदार के पुत्र प्रतिष्ठान खोलने पहुंचा तब हुई घटना की जानकारीदुकानदार द्वारा थाने को सूचित करने के […]
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंनगदी 15 हजार रुपये समेत 25 मोबाइल, 50 सीएफएल व 10 एलइडी लाइट रिपेयरिंग इनवर्टर कार्ड ले उड़ा चोरचदरा, एस्बेस्टस, लकड़ी का पटरा व फॉल्स सिलिंग काट कर अंदर घुसा था चोरसुबह नौ बजे दुकानदार के पुत्र प्रतिष्ठान खोलने पहुंचा तब हुई घटना की जानकारीदुकानदार द्वारा थाने को सूचित करने के डेढ़ घंटे बाद छानबीन के लिये पहुंची पुलिसनगर थाना से महज सौ कदम दूरी पर है घटनास्थलसंवाददाता, देवघरमहिला थाना गेट के सामने रामा इलेक्ट्रिकल से चोरों ने शुक्रवार रात को नगदी 15 हजार रुपया सहित एक लाख के सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरों ने पहले दुकान के छप्पर का चदरा हटाया फिर एस्बेस्टस तोड़ा व पटरा और फाल्स सीलिंग काट कर दुकान में प्रवेश किया. गल्ला तोड़ कर नगदी 15 हजार रुपया सहित दुकान में रखा 25 मोबाइल फोन, 50 सीएफएल, 10 एलइडी लाइड रिपेयरिंग इनवर्टर कार्ड व कागजात आदि चोरी कर ली. सुबह में दुकानदार के पुत्र सुरेंद्र करीब नौ बजे प्रतिष्ठान खोलने पहुंचा. शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो सामान बिखरा देख कर पिता को मोबाइल पर कॉल किया. सूचना मिलते ही प्रतिष्ठान संचालक रामचंद्र वर्मा दुकान पहुंचे. इसके बाद उन्होंने नगर थाने में सूचना दी. दुकानदार के अनुसार सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद नगर पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची, जबकि थाने से घटनास्थल की दूरी महज सौ कदम है. इस संबंध में सुरेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. उनके अनुसार चोरी गयी सामान की कुल कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.