ट्रक से कुचलकर पंचरुखी के युवक की मौत
फोटो : अमरनाथ में एक्सीडेंट के नाम से- चौपामोड़ के पास हुई घटनासंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका रोड स्थित चौपामोड़ के पास ट्रक से कुचलकर पंचरुखी गांव के 28 वर्षीय युवक प्रमोद यादव की मौत हो गयी. शाम करीब पांच बजे प्रमोद अपनी हिरोहोंडा स्पलेंडर बाइक (जेएच 10ए-2213) से देवघर की ओर जा रहा […]
फोटो : अमरनाथ में एक्सीडेंट के नाम से- चौपामोड़ के पास हुई घटनासंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका रोड स्थित चौपामोड़ के पास ट्रक से कुचलकर पंचरुखी गांव के 28 वर्षीय युवक प्रमोद यादव की मौत हो गयी. शाम करीब पांच बजे प्रमोद अपनी हिरोहोंडा स्पलेंडर बाइक (जेएच 10ए-2213) से देवघर की ओर जा रहा था, तभी दुमका की ओर जा रही ट्रक (सीजी-12-6179) के चपेट में प्रमोद की बाइक आ गयी. इससे प्रमोद का सिर ट्रक के पिछले चक्के में आ गया व घटनास्थल पर ही प्रमोद की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत चौपामोड़ पहुंचे व मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव, जिप सदस्य भूतनाथ यादव व रंजीत यादव पहुंचे व आश्वासन देकर जाम हटाया. करीब एक घंटे तक देवघर-दुमका रोड जाम रहा. सीओ सुशांत मुखर्जी ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये का चेक दिया व प्रमोद की पत्नी को विधवा पेंशन व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया.