पुस्तक मेले में पहुंचे बच्चे, कहा

फोटो विजय के फोल्डर में रिनेम है.’देवघर में पहली बार स्कूल के छात्रों के लिए पुस्तक मेला लगा है. मेले से काफी खुश हूं. नयी-नयी पुस्तकें देखकर रोमांचित हो गया हूं.’- अजय कापरीउच्च विद्यालय रोहिणी.’मेले में ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों के अलावा एकेडमिक पुस्तकें उपलब्ध है. जरूरत के अनुसार किताबों की खरीदारी करूंगा.’- सत्यम उच्च विद्यालय रोहिणी’किताबें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

फोटो विजय के फोल्डर में रिनेम है.’देवघर में पहली बार स्कूल के छात्रों के लिए पुस्तक मेला लगा है. मेले से काफी खुश हूं. नयी-नयी पुस्तकें देखकर रोमांचित हो गया हूं.’- अजय कापरीउच्च विद्यालय रोहिणी.’मेले में ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों के अलावा एकेडमिक पुस्तकें उपलब्ध है. जरूरत के अनुसार किताबों की खरीदारी करूंगा.’- सत्यम उच्च विद्यालय रोहिणी’किताबें महंगी हैं. लेकिन, छात्रों के लिए उपयोगी भी है. आवश्यकता एवं पॉकेट को ध्यान में रख कर किताबों की खरीदारी करूंगा.’- पंकज राणाउच्च विद्यालय रोहिणी.’पुस्तक मेले में बिहार-झारखंड के अलावा दिल्ली के भी प्रकाशक पुस्तकों के स्टॉल लगाये हैं. हम छात्रों के लिए पुस्तकें काफी लाभप्रद है.’- निधि कुमारीएमएम गर्ल्स हाइस्कूल देवघर.’पुस्तक मेला न सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि हर लोगों के लिए उपयोगी है. मेले से सबों को पुस्तकों की खरीदारी करनी चाहिए.’- नेहाएमएम गर्ल्स हाइस्कूल देवघर.

Next Article

Exit mobile version