झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
– शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्शसंवाददाता, देवघर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक नागेश्वर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी में शनिवार को हुई. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए प्रखंड स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसम्मति से सोनारायठाढ़ी प्रखंड इकाई का गठन हुआ. सर्वसम्मति […]
– शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्शसंवाददाता, देवघर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक नागेश्वर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी में शनिवार को हुई. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए प्रखंड स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसम्मति से सोनारायठाढ़ी प्रखंड इकाई का गठन हुआ. सर्वसम्मति से प्राथमिक विद्यालय सिंघनी के द्वारिका प्रसाद महतो अध्यक्ष एवं प्राथमिक विद्यालय खिजुरिया के सीताराम वर्मा सचिव बनाये गये. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घसको के दिलीप कुमार हेंब्रम व मध्य विद्यालय तिलकपुर के मनोहर मंडल उपाध्यक्ष बनाये गये. प्राथमिक विद्यालय असुरबंधा के दीनानाथ दिवाकर संगठन सचिव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुवन के हीरा लाल हांसदा कोषाध्यक्ष, प्राथमिक विद्यालय पलंगजिया के प्रदीप कुमार मंडल मीडिया प्रभारी चुने गये. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय केरोमधुवन के अर्जुन प्रसाद राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महापुर के वर्णवास सोरेन, प्राथमिक उर्दू विद्यालय भोड़ा जमुआ के सत्य नारायण मंडल व उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनपुरा के हरिश्चंद्र मंडल चुने गये. बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह, प्रधान सचिव नंदलाल पंडित, संयुक्त सचिव कामदेव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष श्रीकांत राउत, हलधर मंडल, सीताराम वर्मा, हीरा लाल हांसदा, द्वारिका प्रसाद महतो, दिलीप कुमार हेंब्रम, वर्णवास सोरेन, अर्जुन प्रसाद राय, हरिश्चंद्र मंडल, सत्यनारायण मंडल, दीनानाथ दिवाकर, मनोहर मंडल, प्रदीप कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.