मारवाड़ी महिला समिति की महिलाएं पहुंचे हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरमारवाड़ी महिला समिति देवघर शाखा की महिलाएं मोहनपुर प्रखंड स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र पहुंची. वहां दिन भर बच्चों के साथ समय बिताया. उनके साथ अल्पाहार किया. इस दौरान केंद्र के बच्चों को रहन-सहन व खान-पान की जानकारी दी. नम्रता बथवाल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरमारवाड़ी महिला समिति देवघर शाखा की महिलाएं मोहनपुर प्रखंड स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र पहुंची. वहां दिन भर बच्चों के साथ समय बिताया. उनके साथ अल्पाहार किया. इस दौरान केंद्र के बच्चों को रहन-सहन व खान-पान की जानकारी दी. नम्रता बथवाल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. आनेवाले समय में उनके हाथों में देश का बागडोर रहेगा. ऐसे में उनका स्वस्थ होना जरूरी है. समिति की ओर से बच्चों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर अनिता अग्रवाल, प्रमीला बाजला, शारदा रुंग्टा, संगीता मोदी, सुमित्रा छावछरिया, मंजु सर्राफ, सरला अग्रवाल, संगीता सुल्तानियां, माया छावछरिया, रेणु सर्राफ, उमा छावछरिया, अनिता छावछरिया, नीलू भोपालपुरिया, विद्यालपय के प्राचार्या शीलवंती हांसदा, केंद्र के प्रतिनिधि मीनू मंडल, राकेश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version