चालकों के प्रति एनडीसी का रवैया ठीक नहीं : संघ
फोटो सुभाष में -एनडीसी के पास लंबित है वेतन संबंधी संचिका-संघ ने डीसी से किया भुगतान करवाने का अनुरोधसंवाददाता, देवघरझारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ की देवघर शाखा की बैठक कचहरी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता देवशरण प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अनुबंध व दैनिक वेतन पर कार्यरत चालकों […]
फोटो सुभाष में -एनडीसी के पास लंबित है वेतन संबंधी संचिका-संघ ने डीसी से किया भुगतान करवाने का अनुरोधसंवाददाता, देवघरझारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ की देवघर शाखा की बैठक कचहरी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता देवशरण प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अनुबंध व दैनिक वेतन पर कार्यरत चालकों के लिए सरकार के ज्ञापांक 843/रांची दिनांक 21.03.2014 के आलोक में 8821 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना निर्धारित हुआ था. लेकिन अभी तक देवघर जिले में किसी भी चालक को भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने डीसी देवघर से मांग की है कि सभी चालकों को निर्धारित वेतन भुगतान का आदेश दिया जाये ताकि परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत न हो. संघ ने डीसी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि वेतन से संबंधित संचिका जिला नजारत उपसमाहर्ता अपने पास लंबित रखे हैं. इससे प्रतीत होता है कि चालकों के प्रति नजारत उपसमाहर्ता का रवैया ठीक नहीं है. इसलिए डीसी साहब मामले में हस्तक्षेप करें और तय राशि का भुगतान करवाने का कष्ट करें. बैठक में सहायक सचिव चंद्र मौली सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, विरेंद्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद तिवारी, जगदीश प्रसाद, गणेश मिश्र, विनोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, असविंद सिंह, श्रीकांत दास, श्याम सुंदर राम, नरेश यादव, प्रकाश मिश्रा, रमेश ठाकुर, गणेश प्रसाद साह, संकुल प्रसाद राय, बहादुर कुमार वर्मा, नंदू, अजय थापा, विरेंद्र प्रसाद सिंह, दयाली महतो, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, आनंद मुर्मू, उत्तम मिश्रा, महेंद्र राव सहित सभी चालक संघ के सदस्य मौजूद थे.