समाजसेवी रामचंद्र झुनझुनवाला का निधन
फोटो सिटी में रिनेम हैदेवघर. पालिका बाजार मुहल्ला निवासी वरिष्ठ समाज सेवा रामचंद्र जी झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. उनकी शवयात्रा सोमवार को सुबह निजी आवास से निकलेगी. उनके निधन पर समाज के लोगों के अलावा अन्य वर्ग के लोग भी शोकाकुल हैं. निधन की खबर मिलते ही […]
फोटो सिटी में रिनेम हैदेवघर. पालिका बाजार मुहल्ला निवासी वरिष्ठ समाज सेवा रामचंद्र जी झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. उनकी शवयात्रा सोमवार को सुबह निजी आवास से निकलेगी. उनके निधन पर समाज के लोगों के अलावा अन्य वर्ग के लोग भी शोकाकुल हैं. निधन की खबर मिलते ही स्व झुनझुनवाला के आवास पर लोगों की भीड़ लगने लगी. सभी आये लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.